सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। युवा कांग्रेस के प्रदेश सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर बनाए जाने पर गुवा के इंटक कार्यालय में 13 जुलाई को विजय कुमार दास का स्वागत किया गया। इंटक के शाखा सचिव विश्वजीत तांती एवं युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी ने माला पहनाकर दास का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर दास ने पार्टी एवं संगठन को मजबूती करने पर जोर दिया। साथ ही आज के इस डिजिटल युग में सोशल मीडिया के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिला सचिव सह पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, इंटक जोनल सचिव जयसिंह नायक, यूथ इंटक प्रखंड अध्यक्ष ज्वाला साहनी, युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव प्रवीण नाग, शंभू पूर्ति, सुशील पूर्ति, नरेश कुमार दास, जुनैद खान, अजय दास, अनिल गोप, अनुप तिर्की आदि युवा कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे।
133 total views, 1 views today