बेरमो विधायक के नेतृत्व में मजदूरों का भविष्य उज्जवल-अजय
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। संपन्न झारखंड विधानसभा चुनाव में बेरमो विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थक कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल उर्फ अनुप सिंह की जीत पर 25 नवंबर को जिला के हद में कथारा कोलियरी बेस वर्कशॉप में एक सभा की गयी। अध्यक्षता सुजीत कुमार मिश्रा व् संचालन आशीष चक्रवर्ती ने किया। सभा में बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में कामगार शामिल थे।
इस अवसर पर उपस्थित मजदूरों के बीच अपनी बात रखते हुए इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष व् विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह की यह सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने जीत के बड़े अंतराल का परचम लहराया है।
उन्होंने कहा कि विधायक अनुप सिंह के द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास को लेकर क्षेत्र की जनता ने उनके द्वारा किए गये विकास पर अपना मुहर लगाया है। सभी कामों में विधायक के द्वारा लगनशीलता का परिणाम रहा है कि क्षेत्र के रहिवासियों का विश्वास विधायक के प्रति बढ़ा है। अपने समय का सदुपयोग विधानसभा के समृद्ध विकास के लिए विधायक के द्वारा किया गया। यूनियन नेता सिंह ने कहा कि विधायक के नेतृत्व में कोयला मजदूरों का भविष्य भी उज्जवल है।
इस अवसर पर सुजीत मिश्रा द्वारा उपस्थित सभी श्रमिकों के बीच मिठाई वितरण कर खुशी का इजहार किया गया। मौके पर उपरोक्त के आवा मोहम्मद इस्लाम अंसारी, अरुण सिंह, देवाशीष आस, गणेश गोप, गोपाल राम, तुलसी, विजय नायक, शिवलाल टुडू, सुलेद्र चौहान, मो. मुर्तजा, मोहम्मद शमीम, रोज मोहम्मद, सुलेखा देवी, बालेश्वरी देवी सहित अन्य उपस्थित थे।
162 total views, 1 views today