सिवान-समस्तीपुर इंटरसिटी सवारी गाड़ी के पुनः परिचालन से यात्रियों में हर्ष

जगह-जगह रास्ते के स्टेशनों पर रेलयात्रियों द्वारा ट्रेन का भव्य स्वागत

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। कोरोना संक्रमण काल के दौरान बंद हुई सिवान समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 24 जून से एकबार फिर शुरू हो गया है। पहले दिन ही उक्त ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय हाजीपुर स्टेशन एक घंटे की देरी से पहुंची। लंबे अंतराल के बाद उक्त ट्रेन के पुनः परिचालन से रेल यात्रियों में हर्ष देखने को मिली।

ज्ञात हो कि, कोविड आपदा के बाद सिवान-समस्तीपुर रेल खंड पर चल रही पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इससे इस रेल खंड के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। इससे यात्रियों में काफी आक्रोश भी था। इसका कारण यह था कि सिवान से लेकर छपरा तक के यात्रियों के लिए राजधानी पटना जाने का यह ट्रेन सस्ता और सुलभ साधन था।

साथ ही हाजीपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाले दैनिक यात्री और विद्यार्थियों के लिए भी एक मात्र सस्ती और सुलभ सवारी गाड़ी थी। इसको लेकर कई बार यात्रियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर रेल मंत्रालय तक गुहार लगाई थी।

पूर्व-मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 24 जून से सिवान और समस्तीपुर के मध्य गाड़ी संख्या 55122 डाउन तथा 55121 अप सिवान-समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू किया गया है।

पहले दिन इस ट्रेन की यात्रा के दौरान स्टेशनों पर जनप्रतिनिधियों , स्थानीय नागरिकों और यात्रियों द्वारा स्वागत कर अपनी खुशी ज़ाहिर की गई। बताया जाता है कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल मार्ग पर गोरौल स्टेशन पर जेडीयू के वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल और उनके समर्थकों ने स्वागत किया।

गोरौल से जिला परिषद सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता रूबी देवी ने ट्रेन के गार्ड और चालक को पुष्प माला से स्वागत किया। साथ ही ट्रेन के इंजन को रोली चंदन भी लगाकर पूजा की। यहां ट्रेन चालकों को मिठाई खिलाया गया।

जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेन में 10 जनरल बोगी और दो एसएलआर लगाए गए हैं। गाड़ी नंबर 55122 सिवान-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन सिवान से सुबह 4 बजे खुलकर 8.42 बजे हाजीपुर, 10.40 बजे मुजफ्फरपुर रूकते हुए 12.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 55121 समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन समस्तीपुर से संध्या 4 बजे खुलकर 5.35 बजे मुजफ्फरपुर और 7.20 बजे हाजीपुर तथा रात्रि 11.45 बजे सिवान पहुंचेगी।

 322 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *