एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष सोमनाथ शेखर को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का बोकारो जिला का सचिव बनाया गया है। सोमनाथ के जिला सचिव बनाए जाने को लेकर 5 जुलाई को जिला न्यायालय परिसर में इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स की ओर से उन्हें बोकारो पहुंचने पर फूल माला और मिठाई खिला कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि बोकारो जिला के अधिवक्ताओं के लिए काफी गर्व की बात है कि अपने अधिवक्ता समाज से झारखंड की अस्मिता की रक्षा और 1932 के खतियान को लागू करने के लिए आंदोलनरत संगठन ने उन्हें इसके काबिल समझा।
अधिवक्ता दिनेश शर्मा ने उन्हें माला पहना कर सम्मानित किया, वहीं अधिवक्ता अतुल कुमार ने कहा kb हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सोमनाथ अपने मंच के माध्यम से अधिवक्ताओं की समस्या पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे।
इस अवसर पर अधिवक्ता वंशिका सहाय, दीपिका सिंह, राजश्री, रीना कुमारी, दीप्ति सिंह, सुमन वर्मा, प्रीति श्रीवास्तव, बबिता कुमारी, मंतोष बनर्जी, एस डी पांडेय, फटीक चंद्र सिंह, संजय कुमार प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, धुर्वेश्वर मंडल, अमर देव सिंह, निताई महतो, भुवनेश्वर प्रसाद, प्रफुल्ल सिंह, संपूर्ण चंद्र लायक, आदि।
हिमांशु शेखर, चंदन कुमार, चंद्रदीप कुमार, दिनेश प्रसाद घोषाल, निरोध चंद्र प्रमाणिक, जितेंद्र महतो, अंकित ओझा, अंजनी चौधरी, दीपक कुमार, मनोज कुमार, सुभाष महतो, लालटू चरण महतो, बीरेंद्र प्रसाद महतो, समर ठाकुर, दीपक चटर्जी, सुखेंदु शेखर सिंह समेत सैकड़ो अधिवक्तागण उपस्थित थे।
96 total views, 1 views today