प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। सीबीएसई के द्वारा 22 जुलाई को पुरे देश में एकसाथ बारहवीं एवं दशम का रिजल्ट प्रकाशित किया गया। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट बोकारो के सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए। रिजल्ट के बाद बोकारो जिला के हद में जवाहर नवोदय विद्यालय में हर्ष देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इस विद्यालय के कक्षा बारहवीं में कुल 50 बच्चे सम्मिलित हुए, जिसमें 47 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वही कक्षा दशम के 79 में 66 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कक्षा द्वादश साइंस में समीर लकी ने 93.20 प्रतिशत, सृष्टि गुप्ता ने 86.20 प्रतिशत, आईटी में आश्मीन परवीन ने 88 प्रतिशत तथा गुड़िया कुमारी ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
वही बात करें यदि कक्षा दशम का तो कुल 11 बच्चे 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने में सफल हुए, जिसमें प्रमोद कुमार महतो ने 95.40 प्रतिशत, मार्कंडेय कुमार ने 95.20 प्रतिशत, राहुल कुमार रजक ने 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के प्राचार्य सुकुमार बेरा ने सभी परीक्षार्थियों को अच्छे रिजल्ट के लिए बधाई दी। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों को उनके किये मेहनत के लिए आभार जताया। उन्होंने विद्यालय के सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
352 total views, 1 views today