प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर डी पंचायत भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गोविंदपुर डी पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत की मुखिया चंदना मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डी पंचायत भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी पंचायत प्रतिनिधियों की इच्छा थी कि समाज के चौथे स्तभ पत्रकारों को सम्मानित किया जाये। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाने जाते हैं।
पत्रकार समाज में फैली कुरीतियों सहित गरीब व दबे कुचले वर्ग की आवाज बनते हैं। पत्रकार बिना डर के निष्पक्ष तरीके से पत्रकारिता करते हैं। यह बड़ी बात है। वहीं पंचायत समिति सदस्य सह बेरमो प्रखंड उप प्रमुख बिनोद कुमार साहू ने भी पत्रकारों को इसी तरह निष्पक्ष एवं निर्भिग होकर पत्रकारिता करने की बात कही, ताकि गरीब व असहाय को न्याय मिल सके।
समारोह में पंचायत की मुखिया चंदना मिश्रा एवं उप प्रमुख बिनोद कुमार साहू ने पत्रकार राजेश कुमार, रामचंद्र कुमार अंजाना, सुषमा कुमारी, अर्चना कुमारी, सूरज सिंह, राजेश चौधरी, भुनेश्वर प्रजापति को बेहतर कार्य के लिए उपहार देकर सम्मानित किया।
वहीं पत्रकारों ने पंचायत प्रतिनिधियों का आभार प्रगट करते हुए साधुवाद दिया। इस अवसर पर उप मुखिया देवंती देवी सहित राजू पंडित, बबलू ठाकुर, मनोज साव सहित समारोह में कई ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
171 total views, 1 views today