प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट के अधिवक्ता सह पत्रकार सुभाष कटरियार के लगभग 75 वर्षीय चाचा नील कटरियार का निधन हो गया। दिवंगत नील कटरियार पूरे परिवार के साथ गिरिडीह में रहते थें।
बताते चलें कि वे अपने पीछे अपनी पत्नी अमला कटरियार सहित पुत्र, पुत्री, नाती, पोता सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। वह बहुत ही मिलनसार और नेक दिल व्यक्ति थे।
उनके निधन पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, उपाध्यक्ष अजीत कुमार लाल, महासचिव वकील प्रसाद महतो, संयुक्त सचिव प्रशासन राजीव कुमार तिवारी, संयुक्त सचिव पुस्तकालय रितेश कुमार जयसवाल, कोषाध्यक्ष जगदीश मिस्त्री, जर्नादन प्रसाद, आदि।
अरुण कुमार सिन्हा, हरि शंकर प्रसाद, दिलीप कुमार सिन्हा, बीरेंद्र प्रसाद, बैद्यनाथ शर्मा, रतन कुमार, निशु कुमार, बंबी कुमार, तेजू करमाली, संजय जी, प्रणय बाबू, बंटी, मनीष, विक्की, गोलू, शुभम, मोलू, सत्यम, शिवम सहित अन्य कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
567 total views, 1 views today