प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। महाअष्टमी के मौके पर 13 अक्टूबर को धनबाद जिला (Dhanbad District) के हद में कतरी नदी किनारे स्थित निर्माणाधीन प्रेस क्लब कतरास (Press Club Katras) केे छत का ढलाई कार्य प्रारंभ किया गया। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने स्वयं श्रमदान कर ढलाई कार्य प्रारंभ किया।
मौके पर प्रेस क्लब कतरास के संरक्षक उमेश श्रीवास्तव, राजकुमार अग्रवाल, दिलीप वर्मा, अजय राणा, मुस्तकीम अंसारी, अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीराम पांडेय, महासचिव विनोद रजक, सचिव अजय तिवारी, संगठन सचिव सुधीर सिंह, संयुक्त सचिव पिंटू शर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद अंसारी, सह कोषाध्यक्ष वरूण वैद्य, सोहन विश्वकर्मा, आदि।
शंकर साव के अलावा कामदेव सिंह, सत्येंद्र तिवारी, रौशन जमील, धनजी यादव, सुर्यदेव मांझी, सुभाष कुम्हार, भोला झा, तफज्जुल, सुभाष ग्याली, मदन चौहान, गुलाम अंसारी, चंदन हजारी व संवेदक छोटू पासवान आदि मौजूद थे।
282 total views, 1 views today