अधिवक्ता संघ अध्यक्ष व् सचिव ने संघ सभागार में पत्रकारों को किया सम्मानित
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय में बीते 25 दिनों से जारी बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति का आंदोलन अब नये कलेवर में निखरने लगा है। आंदोलन को अब बेरमो अनुमंडल के पत्रकारों का भी समर्थन मिलने लगा है।
ज्ञात हो कि, बेरमो जिला की मांग को लेकर 25 दिन से जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सन्तोष नायक अपना नींद-चैन त्याग कर धरना प्रदर्शन पर अनुमंडल कार्यालय के समीप बैठे है। परन्तु सरकार के उदासीन रवैया के कारण आज तक कोई सुध लेने वाला प्रतिनिधि धरना स्थल तक नही पहुंचा है।
समिति आगामी 5 जनवरी को महाजुटान का आह्वान किया तथा सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया है कि धरना स्थल पर पहुंच कर आगे की रूप रेखा तैयार करें। धरना के 25वें दिन बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर बैठे धरना समिति के संयोजक नायक को बेरमो के दर्जनों पत्रकार धरना स्थल पर पहुंचकर अपना नैतिक समर्थन दिया।
इस अवसर पर पत्रकारों ने कहा की बेरमो जिला की मांग अधिवक्ता संघ द्वारा कई वर्षों से उठा रहे है, परंतु इस बार आंदोलन के स्वरूप का तरीका विस्तार हुआ है। कहा गया कि पत्रकारों के मन में कसक थी कि जिला की मांग नई और विस्तार तरीके से हो। अब कही ना कही जिला बनेगा ऐसा विश्वास जग रहा है।
कहा गया कि बेरमो जिला बनाने की सभी आहर्ता पूर्ण रखते हुए आज तक इसका जिला नही बनना दुर्भाग्यपूर्ण है। बेरमो जिला बनेगा तो प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जिला होगा। पत्रकारों ने कहा कि बेरमो अनुमंडल जिला बनने की सारी आहर्ता पुरी करता है मगर सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
चिंगारी को आग बनने का मौका नहीं देना चाहिए, बल्कि उसे दीपक की लौ की तरह रौशनी फैलाने वाला बनाया जाना चाहिए। कहा गया कि अब जरुरत है कि यहां के रहिवासियों को गांधी के मार्ग के साथ सुभाष चंद्र बोस के रास्ते को अपनाया जाए। तभी सरकार जागेगी।
धरना स्थल पर उप तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार नारी शक्ति के धैर्य की परीक्षा न ले। मुखिया ने कहा कि बेरमो को जिला बनाने की सोंच संपूर्ण बेरमो की जनता की आवाज है। इसलिए अब इस मामले में बिलंब सरकार के लिए लाभ के बजाय हानि पहुंचा सकता है।
यहां स्थानीय मुखिया अपने सैकड़ों महिला पुरुष समर्थकों के साथ पहुंच कर धरना को गति देने का काम किया तथा अंतिम लड़ाई तक सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, मिथुन कुमार चन्द्रवंशी आदि ने भी संबोधित करते हुए सभी अधिवक्ता गण का भरपूर सहयोग की बात कही गयी।
संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने कहा कि बेरमो अनुमंडल बनने के साथ हीं इसे जिला बनाने की मांग जोर शोर से चलाया गया, परन्तु राजनीतिक दलों की इच्छा शक्ति की कमी और इस प्रकार का आंदोलन का न होना भी इसके जिला बनने में बाधा रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
इसलिए उन्हें विश्वास होने लगा है कि अब बेरमो जरुर जिला बनकर रहेगा। महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि लड़ाई आर पार की है। हर हाल में बेरमो जिला ले कर रहेंगे। अध्यक्ष मिश्रा ने समर्थन में आए तमाम पत्रकारो को साधुवाद दी।
इस अवसर पर *जगत प्रहरी के बिहार-झारखंड ब्यूरो प्रमुख एसपी सक्सेना*, वरिष्ट पत्रकार सुभाष चंद्र ठाकुर, सुभाष कटरियार, नागेश्वर महतो, सुषमा कुमारी, मुकेश कुमार, मिथलेश कुमार, अधिवक्ता राम बल्लभ महतो, अवध किशोर सिंह, अनील कुमार, मिथुन चंद्रवंशी, कृष्ण कुमार आदि ने भी संबोधित किया।
मंच संचालन पत्रकार सुभाष कटरियार ने किया। तेनुघाट पंचायत के मुखिया पति मुन्ना श्रीवास्तव, मुकेश कुमार धरना स्थल पर रात्रि सहयोगी के रुप मे बिता रहे है और अनिश्चित कालीन धरना को पूर्ण शक्ति प्रदान कर रहे हैं।
सभी लोगों वर्गों का अनिश्चित कालीन धरना में समर्थन मिल रहा और धरना को गति प्रदान कर रहे अनुमंडल के पंचायत प्रतिनिधि जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, उपाध्यक्ष बबिता देवी, जिला परिषद सदस्य माला देवी, सुरेन्द्र राज सहित सैकड़ों मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य, समाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवियों, ब्यवसायिक वर्ग, संवेदक वर्ग तथा सभी राजनीतिक दल सहित सभी समुदायों का समर्थन मिला रहा है।
मौके पर पत्रकार एस पी सक्सेना, सुभाष चंद्र ठाकुर, प्रवीण पाठक, नागेश्वर महतो, सुभाष कटरियार, बीरेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, मिथलेश कुमार, अनुप अकेला, मुकेश कुमार, साजेश कुमार गुप्ता, सुषमा कुमारी, सूरज कुमार सिंह, सूरज कुमार, राकेश कुमार शर्मा, सुरज कुमार सेठी, सुषमा कुमारी, ए के सिंह, शिव शंकर सिंह, संजय कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, प्यारे लाल रविदास, मो, इसराइल अहमद, मों इस्तियाक, अनिल वर्णवाल सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।
इस अवसर पर तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, मुखिया नीलम श्रीवास्तव, अधिवक्ता बीरेंद्र प्रसाद, राजाजी आदि द्वारा संघ के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में क्षेत्र के दर्जनों पत्रकारों को संघ के अध्यक्ष मिश्रा तथा स्थानीय पंचायत के मुखिया श्रीवास्तव दे सम्मानित किया गया। साथ ही यहां एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी गयी।
185 total views, 1 views today