प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रेस क्लब (Vishnugarh Press Club) के पत्रकारों ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर एक दूसरे के साथ खुशियाँ बांटी। इस अवसर पर पत्रकारों ने एक दूसरे को ग़ुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
विष्णुगढ़ प्लस टू हाई स्कूल (Vishnugarh Plus Two High School) में पत्रकारों द्वारा 16 मार्च को रंगोत्सव होली आगमन के पूर्व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पत्रकारों ने पूरे सादगी के साथ होली पर्व मनाया। सभी एक दूसरे के चेहरे पर रंग गुलाल लगाकर एक दुसरे को गले लग कर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मौके पर पत्रकार ललित मिश्रा तथा राजेश्वर महतो ने कहा कि होली रंगो का पर्व है। यह पर्व हर धर्म के लोग बड़े उत्साह के साथ मनाते है। होली का त्यौहार हर साल फागुन मास के पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्यौहार हमे प्रेम, एकता, खुशी, भाईचारा का संदेश देता है।
साथ ही इस अवसर पर प्रेस की आजादी, अखबार की स्थिति और मीडियाकर्मियों से संबंधित विभिन्न प्रकार की चर्चाएं की गई। मौके पर ललित मिश्रा, राजेश्वर कुमार, संतोष शर्मा, प्रसाद सोनी, सुबोध कुमार, सुनील कुमार सोनी, राजेश दुबे, धीरज शर्मा इत्यादि पत्रकार मौजूद थे।
408 total views, 1 views today