जेएसएलपीएस के बीपीएम द्वारा एक पत्रकार के साथ मारपीट को लेकर चर्चा
डीसी और एसपी से मिलेगा पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। क्षेत्र के एक पत्रकार के साथ घटित घटना को लेकर 18 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित ऑफिसर क्लब में पत्रकारों की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता डीके ठाकुर और संचालन विजय कुमार सिंह ने किया।
बैठक मे कई गंभीर मुद्दे पर चर्चा किया गया। बैठक में एक दैनिक अखबार के पत्रकार संदीप सिंह के साथ जेएसएलपीएस बेरमो की बीपीएम अंजना सिंह के द्वारा मारपीट एवं दुर्व्यवहार मामले को लेकर चर्चा किया गया।
उपस्थित सभी पत्रकारो ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा किया। पत्रकार डीके ठाकुर और विजय कुमार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करना कहीं से भी उचित नहीं है। इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है।
कहा गया कि यदि किसी खबर से किसी को परेशानी थी तो इस संबंध में वरीय संवाददाता से बात कर न्यायालय का सहारा लिया जा सकता था। बीपीएम की यह कृत्य लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। इस घटना के बाद पत्रकार स्वतंत्र रूप से अपना कार्य करने से डर रहे है।
लगातार पत्रकारों के साथ इस तरह की घटना हो रही है और झूठे मुकदमे में फंसाने का काम किया जा रहा है। जिससे पत्रकार के परिवार भी पूरी तरह से डरे और सहमे हुए हैं।
बैठक में कहा गया कि इस घटना को लेकर बोकारो जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल बोकारो जाकर घटना से संबंधित घटना की स्थिति से अवगत कराएंगे। इस 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में पत्रकार अनंत कुमार, एसपी सक्सेना, प्रशांत सिंहा, चंदन दुबे, मनोज कुमार, डीके ठाकुर, पंकज कुमार सिह, शमशेर आलम, मोहम्मद साबिर अंसारी, ऋषभ राज, रवि कुमार, विनय कुमार गिरी, उदय गुप्ता, अजय सिंह, ददन श्रीवास्तव रहेंगे।
मौके पर उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से संदीप कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, अनिल पाठक, अजय सिंह, विजय कुमार सिंह, नंद कुमार सिंह उर्फ नंदलाल सिंह, आकाश कर्मकार, एनामुल हक, ओघा उर्फ नन्हे, शमशेर आलम, अविनाश सिंह, संजय कुमार, जगदीश भारती, राजेश गुप्ता, उदय प्रसाद गुप्ता, अशरफ आलम, आदि।
इंद्रजीत कुमार सिंह उर्फ पवन कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, विश्वनाथ रवि, शारदा प्रसाद सिंह, किंकर कृष्णा, विनय कुमार गिरी, मृत्युंजय मिश्रा, आसिफ, सिराज अंसारी, चंद्रशेखर कुमार, रवि कुमार गुप्ता, ओंकार नाथ मिश्रा, रवि कुमार,अनंत कुमार, शैलेश चंद्र उर्फ ददन, ऋषभ राज, आनंद सिह, विकास सिंह, मनोज वर्णवाल, रवि बर्नवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
208 total views, 1 views today