ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (Jharkhand Union of journalist) जिला अध्यक्ष सुभाष कटरियार की अगुवाई में पत्रकार संघ के सदस्य ने तेनुघाट के जनकल्याण को लेकर 15 दिसंबर को गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो से उनके आवास पर मिल कर एक ज्ञापन सौंपा।
विधायक डॉ महतो को सौंपे गये ज्ञापन में पत्रकारों ने तेनुघाट में सिचाई विभाग के बने आवासों को लीज पर देने, विधुत विभाग द्वारा मनमानी ढंग से किसी उपभोक्ता को पांच हजार तो किसी को दस हजार के बिजली बिल भेजने पर रोक लगाने, जर्जर सड़क के साथ-साथ एक विवाह भवन बनाने की मांग की।
डॉ महतो ने मौके पर उपस्थित पत्रकारों को बताया कि तेनुघाट में एक विवाह मंडप बनाने का प्रारूप तैयार किया गया है। उसे जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा। साथ ही सभी के द्वारा दिया गया ज्ञापन पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। मौके पर बीरेंद्र प्रसाद, शैलेश चन्द्र, जीवन सागर, पंकज सिन्हा, मिथलेश कुमार सहित अन्य कई पत्रकार मौजूद थे।
277 total views, 1 views today