एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व पत्रकारिता दिवस पर 31 मई को 21वीं वोकेशनल सर्विस अवार्ड का आयोजन रोटरी क्लब द्वारा चीरा चास के रोटरी भवन में किया गया। जिसमे समाज, मानवता एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए बोकारो के पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार समारोह में चास के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष पूजा वैद्य, सचिव डिंपल कौर, संचालन कर्ता संजय वैद्य के अलावा बोकारो के वरीय पत्रकार विजय झा, जय सिन्हा, रजत नाथ, दीनदयाल शर्मा, निर्मल महाराज, दीपक झा, अनिल कुमार, सुजीत कुमार, नरेश कुमार सहित दर्जनों पत्रकारगण मौजूद थे।
167 total views, 1 views today