पत्रकारों ने केबी कॉलेज के नए प्राचार्य को किया सम्मानित

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित कृष्ण वल्लभ महाविद्यालय (केबी कॉलेज) बेरमो में 3 फरवरी को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित कॉलेज कर्मियों तथा क्षेत्र के पत्रकारों ने प्राचार्य को सम्मानित किया। यहां प्राचार्य द्वारा केक भी कांटे गए व् उपस्थित जनों के बीच मिष्टान् का वितरण किया गया।

केबी कॉलेज प्राचार्य कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर नये प्राचार्य लक्ष्मी नारायण राय ने कहा कि इस कॉलेज की मान प्रतिष्ठा बनाए रखना आवश्यक है। इसमें आप तमाम मीडिया कर्मियों से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। प्रोफ़ेसर गोपाल प्रजापति ने कहा कि बेहतर सेवा देना और बच्चों के भविष्य को लेकर उच्च कोटि की व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है। इसके लिए कॉलेज परिवार शतत प्रयत्नशील है।

मौके पर उपस्थित पत्रकार एकता मंच के शब्बीर अंसारी ने कहा कि मीडिया का उद्देश्य किसी को बदनाम नहीं करना बल्कि उनकी अपेक्षा होगी कि पूर्व प्राचार्य के कार्यकाल में जिस गति से कॉलेज अग्रसर था इसे बरकरार रखा जाए। यहां पत्रकारों तथा कॉलेज कर्मियों ने प्राचार्य राय को बुके देकर तथा केक खिलाकर सम्मानित करते हुए साधुवाद दिया। उपस्थित मीडिया कर्मियों में एस पी सक्सेना, साजेश गुप्ता, जगदीश भारती, अनिल वर्णवाल, अविनाश कुमार उर्फ राजा, मुकेश कुमार, मो. इश्तियाक आदि शामिल थे।

इसके अलावा सम्मान समारोह में कॉलेज के प्रो. गोपाल प्रजापति, प्रो. नितिन चेतन तिग्गा, प्रो. मधूरा केरकेट्टा, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की, प्रो. मनोहर मांझी, प्रो. आर पी पी सिंह, कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास, शिवचंद्र झा, सदन राम, रवि प्रकाश यादविन्दु, मोहम्मद साजिद सहित अन्य मौजूद थे।

 83 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *