पत्रकारों ने सीएम से वाहनों पर प्रेस लिखने की छुट देने की मांग की

एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। रांची प्रेस क्लब (Ranchi Press club) के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह (Director Rajesh Kumar Singh) के निर्देशानुसार प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल 15 मार्च को संयुक्त सचिव जावेद अख्तर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि हाल में राज्य सरकार के अधिसूचना के बाद वाहनों में अन्य विषयों के साथ प्रेस लिखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे क्षेत्र में कार्य करने वालें पत्रकारों के समक्ष परेशानियां उत्पन्न हो सकती है।

ज्ञापन में कहा गया कि रिपोर्टिंग के दौरान कई बार प्रदर्शनकारियों या आयोजनकर्ताओं द्वारा हिंसक झड़प जैसी घटना हो जाती है। ऐसी स्थिति में प्रेस लिखे वाहन होने से अप्रिय घटना से पत्रकार बच जाते हैं। इसी तरह सुदूर या अन्य स्थानों पर रिपोर्टिंग के दौरान प्रेस लिखे वाहन होने से स्थानीय लोगों का सहयोग मिल जाता है। अन्यथा स्थानीय लोग सहयोग करने से कतराते हैं। इसके अलावा भी कई समस्याओं का सामना पत्रकारों को करना पड़ेगा।
प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भरोसा दिलाया कि पत्रकारों की समस्याओं को देखते हुए इस मामलें में विचार कर जल्द निर्णय लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त सचिव जावेद अख्तर के साथ प्रबंध कमिटी के सदस्य गिरजा शंकर ओझा, अमित दास के साथ पत्रकार विनय कुमार मुर्मू, संजय सुमन सहित अन्य पत्रकारगण शामिल थे।

 209 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *