पंचायत सचिवालय में पत्रकार एकता मंच की बैठक सम्पन्न

बैठक में कई मुद्दों पर बनी सहमति, नववर्ष पर वनभोज का निर्णय

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के कथारा पंचायत सचिवालय भवन में एक दिसंबर को पत्रकार एकता मंच द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचार विमर्श के अलावा आपसी एकता बनाये रखने तथा आगामी जनवरी माह में नववर्ष में मंच द्वारा वनभोज आयोजित करने पर सहमति बनी।

क्षेत्र के पत्रकार अनील वर्णवाल की अध्यक्षता तथा जगदीश भारती द्वारा बैठक का संचालन किया गया। बैठक में किसी कारणवश क्षेत्र के कुछ वरीय पत्रकारगण इस बैठक में उपस्थित नही हो सके, जिस कारण मंच के नये कमेटी का गठन अगली तिथि तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जबकि बैठक में सर्वसम्मति से कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी, जिसमे मंच अपना नया वाट्सअप समूह बनाया गया।

साथ हीं यह भी निर्णय लिया गया कि मंच नये वर्ष पर वनभोज का आयोजन करेगी तथा दिसंबर माह के अंतिम रविवार को फिर एक अहम बैठक आहुत की जायेगी। जिसमे पत्रकार एकता मंच के नये कमेटी के गठन को अमली जामा पहनाने को लेकर निर्णय लिया जायेगा।

ज्ञात हो कि कथारा क्षेत्र में पुर्व से पत्रकार एकता मंच संचालित था। हाल के महीनों में मंच के कई पदाधिकारियों से आधे से अधिक सदस्यगण नाखुश चल रहे थे। जिसके कई बार उक्त कमेटी को भंग कर नये कमेटी का चुनाव करवाने की पेशकश की गई, मगर जब पदाधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो मंच के कार्यकारी अध्यक्ष एसपी सक्सेना के नेतृत्व में सभी नाराज पत्रकार गोलबंद होकर नयी कमेटी के गठन की पहल शुरू कर दी गयी।

इसी संदर्भ में आज की बैठक से पूर्व भी इस मामले को लेकर एक बैठक हो चुकी है। बहरहाल किसी भी संगठन का अस्तित्व तभी तक कायम रहता है जब तक संगठन पत्रकार हित के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे, जिससे सदस्यों को लाभ मिले ना कि संगठन का गठन अपनी स्वार्थ साधने के उद्देश्य से किया जाये। बैठक में उपरोक्त के अलावा साजेश गुप्ता, पवन कुमार सिंह, अविनाश कुमार उर्फ राजा, धिरज वर्णवाल आदि पत्रकारगण उपस्थित थे।

 76 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *