आपसी विवाद में पत्रकार नवीन सिन्हा गंभीर रूप से घायल

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। पैसे के लेनदेन को लेकर हुई आपसी विवाद मारपीट तक जा पहुंचा। बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा एक नंबर कॉलोनी में 21 सितंबर को पैसे के लेनदेन के सवाल को लेकर क्षेत्र के एक पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना में पत्रकार नवीन सिन्हा बुरी तरह घायल हो गया। जिसे सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती किया गया।

घटना 21 सितंबर की सुबह 10:30 बजे की बताई जा रही है। अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार पत्रकार सिन्हा खतरे से बाहर हैं।
इस संबंध में कथारा अस्पताल में इलाजरत घायल पत्रकार नवीन सिन्हा ने बताया कि सुबह लगभग 10:30 बजे वे अपने पुत्र नीरज के साथ एक नंबर के समीप घर बनवा रहा था, इसी दौरान उक्त कॉलोनी निवासी अरुण पासवान एवं वरुण पासवान आकर उससे बकाया पैसे की मांग करने लगा।

पत्रकार सिन्हा के अनुसार पूर्व से उसके साथ लेनदेन का मामला था। सिन्हा ने बताया कि बहस के बीच हुआ अपने पुत्र के साथ वापस लौट रहा था कि अचानक वरुण पासवान ने वहां काम कर रहे मजदूरों के पास से रखे बेलचा उठाकर अचानक उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इस क्रम में उनके पुत्र के बायां हाथ में भी गंभीर चोटें लगी है। सिन्हा ने बताया कि मामले की सूचना उन्होंने बोकारो थर्मल पुलिस को दे दी है।

पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना की सूचना पाकर बेरमो के अनुमंडल अधिकारी अनंत कुमार, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान अस्पताल पहुंचकर पत्रकार की हालत जाना। यहां एसडीओ ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले में कठोर कार्रवाई होगी। थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर चौहान ने कहा कि वे स्वयं अपने स्तर पर मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे।

दूसरी ओर आरोपी अरुण पासवान की पत्नी रूबी देवी ने बताया कि पत्रकार द्वारा पूर्व में रेलवे की नौकरी लगाने के नाम पर ₹ दो लाख लिया गया था, जिसकी वापसी नहीं किए जाने के कारण उसके पति तथा देवर उससे पूछताछ करने और पैसा वापस मांगने गए थे।

महिला ने बताया कि बातचीत के दौरान ही पत्रकार उसका पुत्र, दो स्थानीय युवती तथा काम कर रहे मिस्त्री द्वारा उसके देवर के साथ जाति सूचक अपशब्द कहते हुए घेरकर मारपीट किया जाने लगा। बचाव में उसके देवर ने भी वहां रखे बेलचा से अपना बचाव करने की कोशिश की, बचाव के क्रम में पत्रकार को चोट लग गई।

वहीं महिला के पिता व अरुण पासवान के ससुर बोकारो थर्मल मुर्गी फार्म निवासी अशोक पासवान ने बताया कि पूर्व में उन्होंने भी कथारा मोड़ हिंदुस्तान वॉच सेंटर के समीप भूमि तल के एक कमरे में उक्त पत्रकार को नगद ₹ 20 हजार दिए थे।

महिला ने बताया कि मारपीट की घटना में उसके देवर वरुण पासवान के बाएं कान में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें कान से नहीं सुनाई दे रहा है। साथ ही सर में भी चोट लगी है। जिसके कारण कथारा अस्पताल के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बीजीएच में इलाज किया जा रहा है।

बहरहाल मामला चाहे जो भी हो पत्रकार सिन्हा के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर क्षेत्र के पत्रकारों में रोष देखा जा रहा है। इस घटना की पत्रकार एकता मंच के अध्यक्ष जगदीश महतो, कार्यकारी अध्यक्ष एसपी सक्सेना, सचिव विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मो. साबिर अंसारी तथा आरपी सिंह, चंद्रशेखर कुमार कोषाध्यक्ष बिरमणि पांडेय, पवन कुमार सिंह, शंभू कुमार सहित साजेश कुमार, सुभाष कटियार ने घोर निंदा की है।

 211 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *