डीएवी गुवा मे मनाया गया विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस
प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा मे 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बच्चों को अपने संबोधन में पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि पत्रकारिता एक जोखिम भरा काम है। उन्होंने कहा कि कई बार पत्रकारिता करते हुए पत्रकारों पर हमले हो जाते हैं। इसके तमाम उदाहरण दुनियाभर में सामने आ चुके हैं।
सच को सामने लाने और अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाने के लिए पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकते। अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर काम करने वाले पत्रकारों की आवाज को कोई ताकत न दबा सके, इसके लिए उन्हें स्वतंत्रता मिलना बहुत जरूरी है।
प्राचार्य ने बच्चों को बताया कि पत्रकार सदैव समाज का सच्चा प्रहरी एवं समाज का आईना होते हैं। उनका सदा सदैव सम्मान करना चाहिए। मौके पर स्कूल के तमाम शिक्षक गण उपस्थित थे।
153 total views, 1 views today