एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी क्षेत्र के चार नंबर कॉलोनी में 11 जून की दोपहर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन घायल हो गए। घायलों में स्थानीय एक पत्रकार बताया जा रहा है। घायलों का इलाज सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है, जिसमें गंभीर रूप से एक घायल को बोकारो रेफर कर दिया गया है।
दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाना में मामला दर्ज करने की बात कही गई, लेकिन समाचार प्रेषण तक किसी भी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिए जाने की सूचना है। घटना का मूल कारण पूर्व में पत्थर बाजी, सीसीटीवी चोरी की घटना तथा आवास को लेकर बताया जा रहा है।
इस संबंध में प्रथम पक्ष के स्थानीय पत्रकार राजेश मिश्रा ने 11 जून की संध्या सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज के क्रम में बताया कि पड़ोसी मुकेश गिरी तथा लकी सिंह सहित उनके परिजन द्वारा मारपीट कर उनके भाई मुकेश मिश्रा को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिसे कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के बाद मुस्कान अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया। बताया कि मुकेश मिश्रा के सर में गंभीर चोट लगी है। उसके दाएं हाथ तथा दाएं पैर की उंगली क्षतिग्रस्त बताया जा रहा है।
पत्रकार मिश्रा ने बताया कि दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट के क्रम में उसके अलावा उसका बड़ा भाई संजय मिश्रा, उसकी मां चिंता देवी, उसकी भाभी नीलम देवी की भी लाठी डंडों से पिटाई कर दी गई। मिश्रा के अनुसार उनके परिजन के साथ दूसरे पक्ष के द्वारा बीते 1 साल से आए दिन पत्थर बाजी की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है।
बताया कि बीते 3 दिन पूर्व उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरा चोरी कर लिया गया, जिसकी मौखिक सूचना कथारा ओपी प्रभारी को दी गई, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का परिणाम यह है कि आज इस प्रकार की घटना घटित हुआ है।
पत्रकार मिश्रा ने आरोप लगाते हुए स्थानीय श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह पर दूसरे पक्ष को सह देने की बात कही। इस संबंध में श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने बताया कि बीते 10 जून को आपसी विवाद को लेकर वे घटनास्थल पर गए थे और पत्रकार तथा उसकी मां को समझाने की कोशिश की थी, बावजूद इसके पत्रकार की मां द्वारा उनके ऊपर ही दूसरे पक्ष के सह देने का आरोप लगा दिया गया।
ऐसे में उनके द्वारा इस मामले में किसी प्रकार की पहल करना बेईमानी होगा। वही दूसरे पक्ष के घायल मुकेश गिरी तथा लकी सिंह ने बताया कि पत्रकार तथा उसके भाई द्वारा उसके पुत्र के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। घटना के समय वे श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह के यहां बैठे थे। सूचना पाकर उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उल्टे पत्रकार तथा उसके परिजन ने उसके साथ मारपीट की।
उसने बताया कि पत्रकार और उसके परिजन द्वारा उसकी मां सुरजी देवी की भी पिटाई की गई और उसका पुत्र रितेश गिरी, रोहित कुमार, पुष्पा देवी आदि के साथ मारपीट की गई।लकी सिंह ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व कॉलोनीवासियों द्वारा पत्रकार मिश्रा के खिलाफ क्षेत्र के महाप्रबंधक के प्रेषित पत्र के आलोक में इस घटना को अंजाम दिया गया है।
ओपी प्रभारी जितेश कुमार के अनुसार दोनों पक्षों में से किसी ने भी अब तक थाना में आवेदन नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि यदि आवेदन नहीं दिया जाता है तो उनके द्वारा अतिरिक्त फोर्स मंगाकर दोनों पक्षों के आरोपियों को थाना द्वारा न्यायालय के सुपुर्द कर दिया जाएगा। न्यायालय जो आदेश देगी, पुलिस उसका पालन करेगी।
209 total views, 1 views today