सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम के हद में सेल की गुवा खदान में सेलकर्मियों व ठेका मजदूरों का अनिश्चितकालिन स्लो डाउन आंदोलन 8 जुलाई को लगातार पांचवे दिन भी जारी रहा।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा़ के नेतृत्व में मजदूरों एवं स्थानीय रहिवासियों ने सेल, बीएसएल प्रबंधन एवं कार्यपालक निदेशक जयदीप दास गुप्ता का पुतला दहन करते हुए सेल व गुवा प्रबंधन विरोधी नारे लगाये। आक्रोशित आंदोलनकारियों ने ईडी जयदीप दास गुप्ता का पुतला लिये पैदल रैली राम मंदिर प्रांगण से निकालकर सीधे गुवा खदान के जनरल आफिस पहुंचे। जहां तेज नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन के बाद संयुक्त यूनियन ने ऐलान करते हुए कहा कि यहां आंदोलन तीन दिन लगातार और चलने के बाद आगामी 11 जुलाई से गुवा सेल का आर्थिक नाकेबंदी कर अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम कर दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार यह आंदोलन चार सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है। मजदूरों की जो मांग है उसमें बीते दिनों बाहर से नियुक्त कर गुवा भेजे गये एस-3 ग्रेड के 18 सेलकर्मियों को तत्काल वापस भेजने, ठेका मजदूरों को समान कार्य का समान वेतन व सुविधाएं, सेवानिवृत्त सेलकर्मियों के आश्रितों को खदान में नौकरी एवं गुवा खदान में 500 पदों पर खदान प्रभावित सारंडा के गांवों व गुवा के बेरोजगारों को शत प्रतिशत नौकरी देना शामिल है।
आंदोलन में संयुक्त यूनियन के झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक, सप्लाई मजदूर संघ, सारंडा मजदूर संघ, सीटू, झारखंड मजदूर मोर्चा शामिल हैं। बताया गया कि उक्त आंदोलन से अब तक प्रबंधन को लगभग दो करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान की संभावना है।
132 total views, 2 views today