एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 9 जुलाई को होनेवाले देशव्यापी हड़ताल को लेकर 24 मई को बोकारो जिला के हद में स्टाफ रीक्रियेशन क्लब कथारा में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सीटू से संबद्ध एनसीओईए नेता कॉमरेड श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने की।
आयोजित बैठक में 9 जुलाई का राष्ट्रव्यापी हड़ताल के संबंध में चर्चा किया गया। साथ ही आगामी 19 जून को कन्वेंशन की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। बताया गया कि उक्त आयोजन ऑफीसर्स क्लब कथारा में किया जायेगा।
मौके पर रामचंद्र ठाकुर, पी.के. विश्वास, बालेश्वर गोप, कमलेश गुप्ता, खुबाली मंडल, निजाम अंसारी, कमोद प्रसाद, शक्ति सिंह, विकास सिंह, सतीश कुमार वर्णवाल, राकेश कुमार, शाहिद अंसारी आदि उपस्थित थे।
24 total views, 24 views today