खुली खदान कार्यालय में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान कार्यालय परिसर में एक जून को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा बैठक किया गया। बैठक में जारंगडीह से उत्खनन कार्य में लगे मशीन को अन्यत्र भेजे जाने का विरोध का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता एटक के जोनल सचिव चंद्रशेखर झा तथा संचालन एनसीओईए शाखा सचिव मोहम्मद निजाम अंसारी ने किया।

जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में वर्कशॉप उत्खनन विभाग के वरीय कर्मी मोहम्मद नसीम द्वारा ट्रेड यूनियन नेताओं के समक्ष स्थानीय प्रबंधन द्वारा एलएनटी मशीन के अन्यत्र स्थानांतरण किए जाने की बात कही गयी। उन्होंने कहा कि हम मजदूर अपनी चट्टानी एकता को बनाए रखने के लिए आप लोगों का साथ चाहिए।

बैठक में संयुक्त यूनियन मोर्चा नेताओं द्वारा कहा गया कि प्रबंधन द्वारा जारंगडीह के मशीन एवं मैन पावर को अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरित करने के निर्णय का तीव्र प्रतिवाद किया जायेगा। नेताओं ने कहा कि प्रबंधन के इस निर्णय के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की तैयारी करें, ताकि किसी भी कीमत पर जारंगडीह परियोजना के सरकारी व्यवस्था को बंद नहीं किया जाए।

मजदूरों ने आश्वस्त किया कि जारंगडीह को बचाने के लिए हम माथे पर कफन बांधकर इस लड़ाई को लड़ेंगे और जारंगडीह को बचाएंगे। कहा गया कि संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा आगे की रणनीति तय की जाएगी। कहा गया कि मजदूरों द्वारा इसके विरोध में हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रबंधन को दिया जाएगा। कहा गया कि प्रबंधन अपने निर्णय से पीछे नहीं हटती है तो आगे जोरदार प्रदर्शन, घेराव, धरना आदि कार्यक्रम भी किया जाएगा।

बैठक में यूनियन की ओर से लखन लाल महतो, आर इग्नेस, बालेश्वर गोप, राजकुमार मंडल, कामोद प्रसाद, पीके विश्वास, कमलेश गुप्ता, बाल गोविंद मंडल, विनोद कुमार, रामदास केवट, जितेंद्र पासवान, नंदकिशोर, बसंत ओझा, नेमचंद मंडल, रॉबर्ट आनंद, मोहन नायक, संजय पासवान, चोलाराम, हेमलाल पटवा, अजय रविदास, अजय साव, ज्योत्स्ना देवी सुदामा, सुखमणि देवी, रूपा देवी, जामनी देवी, पनवा देवी, लक्ष्मी देवी सहित तमाम कर्मी उपस्थित थे।

 171 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *