एस. पी. सक्सेना/बोकारो। संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के बैनर तले इंटक, एटक, सीटू, एक्टू से संबद्ध यूनियनों की बैठक 2 फरवरी को बोकारो जिला के हद में एटक कार्यालय जारंगडीह में आयोजित किया गया। अध्यक्षता एटक के वरीय नेता चन्द्र शेखर झा ने की।
बैठक में सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में भाग ले रहे दर्जनों श्रद्धालुओं को भीड़ द्वारा कुचलें जाने तथा आकस्मिक निधन पर तथा इंटक के वरीय नेता गिरिजा शंकर पांडेय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रख कर सभी को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर एटक नेता लखन लाल महतो ने बैठक की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुरे देश में वर्तमान सरकार के बजट मजदूर विरोधी 4 श्रम संहिता को लागू करने पर आमादा है। बजट के खिलाफ आगामी 5 फरवरी को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंटक के अजय कुमार सिंह, एटक से सुजीत कुमार घोष एवं जवाहरलाल यादव, सीटू के भागीरथ शर्मा, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, विजय कुमार भोई, एक्टू के भुनेश्वर केवट एवं विकास कुमार सिंह ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
वहीं बैठक में कहा गया कि केन्द्रीय बजट का पुतला दहन के साथ ही फुसरो के पुराना बीडीओ आफिस से निर्मल महतो चौक तक जुलूस निकाला जायेगा। क्षेत्रीय यूनियनो को भी संयुक्त मोर्चा के बैठक में शामिल होने की अपील की गयी। साथ ही कार्यक्रम की तैयारी के लिए ढोरी क्षेत्र के इंटक, एटक एवं सीटू के साथियों को दिया गया है।
इस अवसर पर इंटक से अजय कुमार सिंह, विजय यादव, एटक से सुजीत कुमार घोष, नवीन कुमार विश्वकर्मा, सुरेश प्रसाद शर्मा, भीम महतो, जवाहरलाल यादव, मथुरा सिंह यादव, बी के झा, परण महतो एवं राम नारायण महतो, सीटू से भागीरथ शर्मा, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, विजय कुमार भोई, कमलेश गुप्ता, निजाम अंसारी, सुरेश कुमार एवं एक्टू से भुवनेश्वर केवट, विकास कुमार सिंह, अजय रविदास, बाल गोविन्द मंडल आदि उपस्थित थे।
106 total views, 1 views today