प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र की सुरक्षा विभाग, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं चंद्रपुरा थाना पुलिस (Chandrpura Police station) द्वारा 20 फरवरी को अपराह्न तारमी रेलवे साइडिंग के निकट तुरिओ बस्ती मार्ग पर एक स्थल पर अवैध रूप से छिपाकर रखे गए सात टन कोयला जब्त किया। जब्त किये गए कोयले को एसडीओसीएम प्रबंधन (SDOCM Management) को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार छापेमार दल में चंद्रपुरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक नितेश तिवारी, सीआईएसएफ के क्षेत्रीय निरीक्षक (एसी) हेमंत झा, बोधि धर्मन, रवि कुमार, पंकज कुमार, सीसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सीताराम युइके, क्षेत्रीय सुरक्षा इंचार्ज उमाशंकर महतो सहित मानिक दिगार, धनेश राम, भोला मिश्रा आदि सुरक्षा कर्मी शामिल थे।
224 total views, 1 views today