छापेमारी में चार सौ लीटर अवैध चुलाई शराब एवं 8 हजार केजी जावा महुआ बरामद
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली उत्तरी राजाटांड़ स्थित खांजों नदी किनारे 28 अप्रैल को जिला उत्पाद विभाग एवं पेटरवार पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी में 400 लीटर अवैध चुलाई महुआ शराब जब्त किया गया। इस क्रम में टीम द्वारा 8000 केजी जावा महुआ बरामद कर उसे नष्ट किया गया।
छापेमारी दल में जिला उत्पाद विभाग के वरीय निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की, विजय कुमार पाल, पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, सहायक अवर निरीक्षक महेश दास सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। इस अवसर पर छापामारी दल में शामिल अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान 20 धंधेबाजों पर मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि उक्त छापामारी बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर जिला उत्पाद आयुक्त मार्गदर्शन में चलाया गया है।
52 total views, 52 views today