एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में करगली स्थित अतिथि गृह में 22 दिसंबर को सीसीएल बीएंडके (CCL B&K) एरिया सलाहकार, कल्याण और सुरक्षा समिति की संयुक्त बैठक की गई। बैठक में अगले सौ दिनों में उत्पादन और प्रेषण लक्ष्य पाने के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
बैठक में क्षेत्र के महाप्रबंधक एम. के. राव ने कहा कि अगर सभी का सहयोग रहे तो कार्मिचारियों को प्रेरित कर क्षेत्र उत्पादन और प्रेषण लक्ष्य पाने में कामयाब रहेगा। सभी समिति के सम्मानित सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया।
साथ हीं उत्पादन और प्रेषण लक्ष्य हासिल करने में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक उत्खनन प्रवीण कुमार, परियोजना पदाधिकारी कारो केडी प्रसाद, परियोजना पदाधिकारी करगली सत्येंद्र प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी खनन पार्थो डे, आदि।
क्षेत्रीय अधिकारी (L&R) विनय ठाकुर, क्षेत्रीय विक्रय अधिकारी मनोज कुमार सिंह, एरिया सर्वे ऑफिसर डी के मजूमदार, एरिया ट्रेनिंग ऑफिसर भविष्य भारती, सहित ट्रेड यूनियन की ओर से यूनियन प्रतिनिधि रोशन सिंह, ओ. पी. सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, बिनय पाठक, सुशील सिंह, सुरेश प्रसाद शर्मा, संतोष शर्मा, राहुल कुमार, राज कुमार ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
273 total views, 1 views today