सुरक्षा नियमों का पालन कर ही कोयला उत्पादन लक्ष्य पूरा किया जायेगा-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी जीएम सभागार में एरिया सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक 19 जून को जीएम की अध्यक्षता मे हुई। बैठक में पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन और अनुपालन की समीक्षा की गई।
क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक में कोयला उत्पादन और प्रेषण लक्ष्य प्राप्त करने के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल ने कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ही क्षेत्र का उत्पादन लक्ष्य 46 लाख टन कोयला उत्पादन और प्रेषण सभी के सहयोग से हासिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बैठक में जो सुझाव सामने आए हैं, उन पर अमल किया जायेगा।
बैठक में समिति के सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया। सदस्यों ने खनन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कामगार नियमित रूप से जूता, टोपी पहने, खदानों में सुरक्षा हाईवाल की समस्या का निदान करने, प्रत्येक परियोजना में हॉल रोड बनाने, खदान क्षेत्र में समुचित लाइट व्यवस्था करने, पेयजल और प्रदूषण की समस्या दुर करने आदि मांगें विस्तार पूर्वक रखीं।
साथ हीं प्रबंधन को उत्पादन और प्रेषण लक्ष्य हासिल करने में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। बैठक में जीएम के अलावा प्रबंधन की ओर से एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी, रंजीत कुमार व शैलेश प्रसाद, क्षेत्रीय मेडिकल ऑफिसर डॉ अरविंद कुमार, एएफएम राजीव रंजन, एरिया सेफ्टी ऑफिसर सीताराम उईके, आदि।
सिविल इंजीनियर निलेश कुमार व मनोज कुमार, वरीय कार्मिक प्रबंधक कुमारी माला, कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम, सहायक कार्मिक प्रबंधक शालनी यादव, यूनियन प्रतिनिधि विकास सिंह, आर उनेश, भीम महतो, विनय सिंह, नरेश महतो, जयनाथ महतो, अविनाश सिंह, विश्वनाथ रजवार, गोवर्धन रविदास व् अन्य शामिल थे।
135 total views, 1 views today