एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। आरएमसी सिटीजन फोरम की संयुक्त बैठक 23 जुलाई को झारखंड की राजधानी रांची के रणधीर टॉवर फ्लैट ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ वार्ड-29 में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता फोरम के अध्यक्ष दीपेश निराला ने की।
आयोजित बैठक में रणधीर टॉवर के ओपन स्पेस में निर्माण सहित फ्लैट ओनर और आसपास के रहिवासियों को आ रही समस्याओं पर व्यापक चर्चा किया गया। बैठक में पूर्व वार्ड पार्षद सहित रणधीर टॉवर के भू-मालिक प्रवीण चौधरी सहित दर्जनों फ्लैट ऑनर और आसपास के प्रभावित रहिवासी उपस्थित हुए और अपनी समस्याओं को फोरम के साथ साझा किया।
फोरम अध्यक्ष निराला के अनुसार सबसे प्रमुख समस्या लंबित अनऑथराइज्ड कंस्ट्रक्शन (यूसी) केस का त्वरित निष्पादन नहीं होना और रिवाइज नक्शा के संबंध में कई बातें सामने आई, जिस पर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा लिखित रूप से आवेदन देने की बात कही गई।
उक्त बैठक में आरएमसी सिटीजन फोरम के कोर कमेटी सदस्य उमाशंकर सिंह, रेणुका तिवारी, विवेक कुमार महारथी सहित रणधीर टॉवर फ्लैट ऑनर एसोसिएशन के विवेक अग्रवाल, विकी कुमार चौधरी, जीतू कुमार गुप्ता, संतोष कुमार भगत, रजनी झा, संजय कुमार ठाकुर, गुंजन जैन, पुष्पा ठाकुर, विनय कुमार, प्रियंका चौधरी, प्रीति चौधरी, अमित कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ एम आरिफ, मदन झा, रितु झा, बी के झा सहित पूर्व वार्ड पार्षद सोनी परवीन और फैयाज वारसी उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन रेणुका तिवारी ने किया।
218 total views, 1 views today