एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र में कोयला, डीजल और लोहा चोरी के साथ अवैध उत्खनन रोकने व विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए प्रबंधन, पुलिस व सीआइएसएफ की संयुक्त बैठक 3 मार्च को जीएम ऑफिस कार्यालय सभागार में हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने किया।
बैठक में जीएम एम के अग्रवाल (GMK Agrawal) ने कहा कि कोयला चोरी रोकना ही हमारा लक्ष्य है। इसी से एरिया का विकास और चालू वित्तीय वर्ष का 43 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य पूरा होगा। जीएम अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में सभी तरह की सुरक्षा को देखते हुए कोयले के उत्पादन पर ध्यान दिया जाएगा।
डीजल, कोयला, स्क्रैप इत्यादि की चोरी से पूरे देश का नुकसान होता है। बैठक में चोरी को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के लोगों ने उपाय बताएं। जिसमें सीसीटीवी कैमरा, वॉच टावर लगाना, लेडीज गार्ड को रखना आदि शामिल है। कहा गया कि परियोजना से किसी भी प्रकार की चोरी उत्पादन में व्यवधान पहुंचाती है।
साथ में हमारी छवि को भी धूमिल करता है। सीसीएल (CCL) की जमीन पर चोरी की नियत से अवैध कब्जा कर चोरी के कार्यो में संलिप्त होने वाले पर उचित कार्रवाई की जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि ढोरी क्षेत्र सुरक्षित और क्वालिटी पूर्ण कोयले का उत्पादन करें। चोरी को जड़ से समाप्त करना है।
बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में हो रही समस्याओं को एक-एक कर बैठक में बताया।समस्याओं में मुख्य रूप से अवैध उत्खनन, कोयला, डीजल व लोहा की चोरी शामिल था। सीआईएसएफ और पुलिस के अधिकारियो ने कहा कि इस तरह की बैठक से ही आपसी समन्वय बनता है।
कोयला चोरी व अवैध उत्खनन को रोकने के लिए बल की कमी नहीं होने दी जायेगी। मौके पर एसओ(पी) प्रतुल कुमार, एसओ(एक्स) आरके सिंह, एसओ(एम) अरविंद कुमार, पीओ कुमार सौरभ, विपिन गुप्ता, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके, एसओसी सतीश सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, आदि।
सीआईएसएफ (CISF) के एस आर एहसान, हेमंत झा, प्रभात साहू, सीएम बोदी, डीसी राठी, पेटरवार थाना के एएसआई झुंबल सिंह वाईपाई, चंद्रपुरा थाना मकोली ओपी के एएसआई अनंत सिंह, बेरमो थाना के एएसआई गुलशन कुमार, ढोरी क्षेत्रिय सिक्योरिटी इंचार्ज उमाशंकर महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
299 total views, 1 views today