राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में डीवीसी के बोकारो थर्मल फुटबॉल मैदान में 12 अप्रैल को बीटीपीएस से होने वाले छाई ढुलाई भाड़ा में वृद्धि को लेकर हाईवा कोयलांचल आनर एसोसिएशन बेरमो एवं डीवीसी बीटीपीएस विस्थापितों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आन्दोलन करने की राजनीति बनाई गई।
बैठक में मुख्य रूप से हाईवा कोयलांचल आनर एसोसिएशन बेरमो के उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार एवं विस्थापितों की ओर से मुख्य रूप से नरेश राम महतो, फलजीत महतो, भोला तुरी, लख्खी महतो, कृष्णा साव, रामदेव महतो, दौलत सिंह, हेमन्तलाल प्रजापति, मुद्रिका राम, भानुप्रताप महतो, जयप्रकाश साव, अमित घांसी, शंकर महतो, मुन्ना साव, प्रफुल्ल ठाकुर, योगेन्द्र ठाकुर आदि शामिल थे।
इसके अलावा बैठक में बोकारो विस्थापित मोर्चा अध्यक्ष सोहनलाल माझी, कारो विस्थापित सचिव अजय गंजू, कारो विस्थापित दिसम गुरु कुंवर माझी, सुधांशु सिंह, हाईवा कोयलांचल एसोसिएशन कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, आजाद बावरी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
74 total views, 74 views today