चतरा क्षेत्र से सर्वसम्मति से उम्मीदवार का प्रस्ताव पास, रिपोर्ट भेजा गया राज्य केंद्र
देश की संप्रभुता, संविधान व लोकतंत्र बचाना समय की जरूरत-प्रकाश विप्लव
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। झारखंड के चतरा लोकसभा चुनाव को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की चतरा, पलामू और लातेहार जिला कमिटि की संयुक्त बैठक 10 मार्च को आयोजित किया गया। बैठक में उम्मीदवार का सर्वसम्मति से चयन कर केंद्रीय तथा राज्य कमिटी को भेज दिया गया।
लातेहार जिला के हद में चंदवा स्थित मयूर इंटरनेशनल होटल में माकपा चतरा जिला के वरिष्ठ नेता रामदेव सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सर्वसम्मती से चतरा लोकसभा से उम्मीदवार देने का प्रस्ताव पास कर फैसले की रिपोर्ट तत्काल राज्य केंद्र रांची को भेज दिया गया है। उक्त बैठक में बतौर पर्यवेक्षक माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, सचिव मंडल सदस्य समीर दास, सुफल महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि चतरा लोकसभा क्षेत्र लाल झंडा के संघर्षों और शहादत की धरती रही है। उन्होंने कहा कि सीपीएम ने गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के सवालों, ज्वलंत स्थानीय मुद्दों पर लगातार संघर्ष करती रही है, इसलिए समय आ गया है कि इस पिछड़े इलाके चतरा की आवाज लोकसभा में गुंजे।
इसलिए चतरा, लातेहार, पलामू जिला कमिटि ने संयुक्त बैठक कर चतरा से उम्मीदवार देने का प्रस्ताव पास किया है। उन्होने कहा कि आज देश में जिस प्रकार से फासीवादी शासन चलाने की कोशिश केंद्र सरकार कर रही है। ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग कर विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। देश में डर का माहौल पैदा कर अघोषित आपातकाल लागू किया जा रहा है।
महंगाई का बुलडोजर चलाकर जनता का जीना मुश्किल कर दिया गया है। कहा कि 46 साल के बाद देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। युवा वर्ग खुद को ठगा महसूस कर रहा है। अपने ही देश में जनता को अपमानित किया जा रहा है।
इंसान को इंसान का दुश्मन बनाया जा रहा है। ऐसे में देश की संप्रभुता, सद्भाव, संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए संसद में वामपंथ की संख्या बढ़ाना समय की जरूरत है। इसलिए चतरा लोकसभा का चुनाव माकपा मजबूती से लड़ेगी। साथ ही राजमहल लोकसभा क्षेत्र में भी पार्टी प्रत्याशी उतारेगी।
बैठक मे राज्य सचिव प्रकाश विप्लव सहित समीर दास, सुधांशु शेखर, सुफल महतो, लातेहार जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, चतरा जिला सचिव राजकुमार यादव, वरिष्ठ नेता अयुब खान, बैजनाथ ठाकुर, गणेश दास, रसीद मियां, मनु उरांव व अन्य उपस्थित थे।
102 total views, 1 views today