प्रहरी संवाददाता/बोकारो। एक्टू से संबद्ध कोल माइंस वर्कर्स यूनियन(सीएमडब्लूयू) की संयुक्त बैठक बीते 9 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह अतिथि गृह में आयोजित किया गया। बैठक में कथारा एवं बीएंडके क्षेत्रीय कमिटि के तमाम पदाधिकारी गण शामिल हुए।
लीलमोहन महतो की अध्यक्षता में संपन्न संयुक्त बैठक में यूनियन के महासचिव कॉमरेड शुभेंदु सेन मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
मौके पर शुभेंदु सेन ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में केन्द्र सरकार एवं कोल इंडिया प्रबंधन कोयला मजदूर के साथ वेज बोर्ड ग्यारह को लागू करने में विश्वघात करते जा रही है।
इस पर जेबीसीसीआई के सदस्य भी चुपी साधे हुए हैं। इस तरह ग्यारहवां बेज बोर्ड जल्द लागू करो को लेकर यूनियन द्वारा कोल इंडिया की सभी अनुषंगी इकाई में आगामी मई माह में मुख्यालय स्तर पर प्रदर्शन करेगी।
बैठक में इसके अलावा सदस्यता अभियान तेज करने, यूनियन का केंद्रीय सम्मलेन आगामी सितम्बर एवं एआईसीसीटीयू का राज्य सम्मेलन अक्टूबर व राष्ट्रीय महाधिवेशन नवंबर माह में किये जाने की तैयारी पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
साथ ही साथ सीसीएल कर्मी स्व. महावीर मांझी की पत्नी रफू देवी द्वारा सीएमपीएफ राशि भुगतान नहीं करने पर सीसीएल मुख्यालय रांची में आगामी 27 अप्रैल को आत्मदाह करने की चेतावनी पर यूनियन द्वारा प्रबंधन से वार्ता कर इसे रोकने का प्रयास किया जायगा। इसे लेकर सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन तेज किये जाने पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर बैठक में कथारा क्षेत्रीय सचिव बालेश्वर गोप, रघुवीर राय, बलगोबिंद मंडल, अजय रविदास, राजेंद्र राम, हरिशंकर प्रसाद, हीरालाल कमार, नारायण केवट, महेश कुमार सोरेन, शंकर दास, राज मोहन राम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
165 total views, 1 views today