एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आजसू पार्टी (Ajsu Party) और अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ द्वारा संयुक्त रूप से बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में करगली गेट स्थित गांधी चौक के समीप 14 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 8 जुलाई से शुरू किया गया।
आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह एजेकेएसएस नेता संतोष महतो ने कहा कि यहां फुसरो नगर परिषद, सीसीएल और डीवीसी (CCL and DVC) से जनता को सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। बेरमो क्षेत्र में डीएमएफटी (DMFT) के कार्यों में भारी अनियमितता बढ़ती जा रही है। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है।
साथ हीं कहा कि नप क्षेत्र से होल्डिंग टैक्स (Holding Tax) को हटाया जाए और सीसीएल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को होल्डिंग टैक्स से मुक्त किया जाए। सीसीएल द्वारा जिस जमीन का उपयोग नहीं की जा रही है उसे रैयतो को वापस किया जाए। सीसीएल द्वारा संचालित स्कूलों में स्थानीय विस्थापित के छात्र -छात्राओं को नामांकन में 25 प्रतिशत का आरक्षण और 50 प्रतिशत शुल्क माफ किया जाए।
महतो ने कहा कि विस्थापित को कैंप लगाकर ऐप कार्ड बनाया जाए, ताकि सीसीएल द्वारा मिले सुविधा का लाभ मिल सके। फुसरो नगर क्षेत्र में हो रहे विकास योजनाओं की जन उपयोग स्थल सहित गुणवत्ता की उच्च स्तरीय टीम बनाकर जांच हो और दोषी अधिकारी पर कार्रवाई हो।
फुसरो नप क्षेत्र के रहिवासियों को पानी की सुविधा जल्द से जल्द शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि रैयत विस्थापितों ने कोलियरी विस्तार के लिए अपनी जमीन दी है। जब उन सभी को अधिकार देने की बात आती है तो प्रबंधन की ओर से टालमटोल किया जाता है।
सीसीएल और डीवीसी के विस्थापितों की जमीन का सत्यापन कराने, प्रभावित विस्थापितो को नियोजन व मुआवजा देने और विस्थापित के गांवो में बिजली, पेयजल, चिकित्सा आदि की सुविधा देने की मांग की। कहा कि स्थानीय विस्थापित आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
रोजगार के लिए दूसरे राज्य जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। विस्थापितों की जमीन पर कोयला खनन कराकर सीसीएल करोड़ों का मुनाफा अर्जित कर रही है। विस्थापितों को वाजिब अधिकार देने के बजाय सिर्फ आश्वासन देता रहा है।
उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है तो सुविधाओं में कटौती क्यों की जा रही है। कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक यह भूख हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर भूख हड़ताल में आजसू के फुसरो नगर अध्यक्ष महेश देशमुख सहित वीरू हरि, लौकी महतो, कृष्णा महतो, खेमलाल महतो, भागीरथ महतो, गुड़िया देवी, चंपा देवी, उर्मिला देवी आदि शामिल है।
181 total views, 1 views today