संयुक्त छापामार दल ने 80 बोरा अवैध पोड़ा कोयला किया जब्त

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी प्रबंधन के निर्देश पर अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापामारी किया जा रहा है।

छापामारी में सीसीएल के सुरक्षा विभाग तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध कोयला, लोहा व् डीजल चोरो के खिलाफ नकेल कसने की कोशिशे की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ और सीसीएल (CISF &CCL) के सुरक्षा विभाग ने 30 मई की सुबह ढोरी 5 नंबर स्थित अमलो रेलवे इंजन साइड में संयुक्त रूप से छापेमारी कर 80 बोरा पोडा कोयला जब्त कर कांटा कराकर चपरी रेस्ट हाउस प्रभारी के सुपुर्द कर दिया गया।

कोयले का वजन 2.420 टन बताया जा रहा है। छापेमारी का नेतृत्व सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम युइके कर रहे थे। जबकि छापामारी में सीआईएसएफ टीम, सीएसआर से एएसआई सुनील किंडो, असूचना विभाग के कमलेश कुमार, रवि कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी उमाशंकर महतो, साइडिंग इंचार्ज जयशंकर, हवलदार अनाम वारिस, मानिक दिगार, भोला मिश्रा, जीतेंद्र रजक आदि शामिल थे।

 143 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *