एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित सीटू कार्यालय में 16 मई को संयुक्त मोर्चा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता एवं धन्यवाद ज्ञापन एटक नेता सीएस झा ने की।
मौके पर उपस्थित संयुक्त मोर्चा नेताओं ने एक स्वर में आगामी 20 मई की हड़ताल को बदलाव करते हुए 9 जुलाई को आहूत करने का समर्थन किया। पहलगाम की घटना व देशभक्ति को ले प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल के लिए 17 सूत्री मांग पत्र जिसे केंद्र सरकार 2023 से अनसुना कर रही है न केवल चार विनाशकारी श्रम संहिताओं को खत्म करने की मांग शामिल है, बल्कि मौजूदा जन विरोधी कॉर्पोरेट परस्त नीतियों के विकल्प के रूप में आम जनता राष्ट्रीय हित में जुड़ी मांगे भी शामिल है। यही कारण है कि इस हड़ताल के आह्वान को किसानो, युवाओं, छात्रों और महिलाओं में सभी तबको और जन संगठनों का समर्थन मिला है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि तमाम यूनिटों में पीट मीटिंग, 19 जून को कन्वेंशन की बैठक, 24 जून को नुक्कड़ सभा, लगातार प्रत्येक यूनिटों में नारेबाजी सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया। मौके पर कॉमरेड रामचंद्र ठाकुर, पीके विश्वास, एसबी सिंह दिनकर, मथुरा सिंह यादव, कमलेश गुप्ता, इकबाल अहमद, कमोद प्रसाद, खगेश्वर रजक, मो़. अयूब, विजय यादव, मोहम्मद कयामुद्दीन आदि उपस्थित थे।
41 total views, 41 views today