विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। स्वांग वाशरी में कोल इंडिया के खिलाफ संयुक्त मोर्चा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। यहां सीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य ने कहा कि कोल इंडिया के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग वाशरी में 26 सितंबर को संयुक्त मोर्चा द्वारा पिट मीटिंग किया गया। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के स्वांग वाशरी शाखा सचिव बलराम नायक की अध्यक्षता में हुई पिट मीटिंग में सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे।
इस अवसर पर सीटू के केंद्रीय अतिरिक्त महासचिव सह सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि आगामी 5, 6, 7 अक्टूबर को कोल इंडिया प्रबंधन एवं कोयला मंत्रालय की कोयला मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ऐतिहासिक हड़ताल होगा।
उन्होंने कहा कि यह भारत के इतिहास की पहली घटना है कि कोयला मजदूरों का वेतन समझौता संपन्न होने के बाद और संपन्न वेतन समझौते के आधार पर नया वेतन भुगतान होने के बाद कोयला प्रबंधन की ओर से उसकी कटौती का आदेश दिया गया है। इसके लिए न केवल कोयला प्रबंधन बल्कि कोयला मंत्रालय और भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियां जिम्मेवार है।
उन्होंने कहा कि 11वां वेतन समझौता संपन्न होने के पूर्व ही लगातार यह बात हमारी यूनियन के ओर से कही जा रही थी कि भारत सरकार ने जो डिपार्मेंट आफ पब्लिक इंटरप्राइजेज का गठन किया है, यह मजदूर हित में नहीं है। बगैर डिपार्मेंट आफ पब्लिक इंटरप्राइजेज को रद्द किए मजदूरों का वेतन समझौता संभव नहीं है।
विश्वास ने कहा कि आज जब वेतन समझौता संपन्न होने के बाद नए वेतन का भुगतान व एरियर का भुगतान हो चुका है। उस समय इसके वापसी का प्रस्ताव बिल्कुल असंवैधानिक है।
पिट मीटिंग में एटक के बलराम नायक, यदु उरांव, सीटू के राकेश कुमार, एचएमएस के पीयूष कुमार, बीकेएस के सीताराम प्रजापति ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वांग वाशरी में ऐतिहासिक रूप से आंदोलन होगा। प्रबंधन का यह निर्णय कि वेतन और एरियर में कटौती होगी इसका हम तमाम कोयला मजदूर जोरदार विरोध करेंगे।
84 total views, 1 views today