विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां रेलवे स्टेशन (Gomian Railway station) में सीटू एवं किसान सभा का संयुक्त प्रदर्शन सार्वजनिक क्षेत्र को निजीकरण करने के खिलाफ आयोजित किया गया। नेतृत्व अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव श्याम सुंदर महतो ने किया।
रेलवे के निजीकरण के खिलाफ गोमियां रेलवे स्टेशन के समीप 15 मार्च को सीटू और किसान सभा ने जोरदार जन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया। प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए सीटू झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार देश के सभी सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण करने पर तुल गई है। बैंक, एलआईसी, जीआईसी एवं रेल समेत सभी सार्वजनिक क्षेत्रों को पूंजीपतियों के हाथों बेचकर देश को गुलाम बनाना चाहती है। इसके लिए सभी ट्रेड यूनियनों ने भी कमर कस कर मैदान में आने का निर्णय लिया है और किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया। किसान और मजदूर मिलकर देश के सार्वजनिक क्षेत्र और कृषि दोनों को बचाने के लिए संघर्ष के मैदान में खड़े हैं ।
नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव श्याम सुंदर महतो ने कहा कि देश की कृषि बड़े पूंजीपतियों के हाथों में जाने वाली है। अगर देश के किसान सड़क पर नहीं उतरे तो कृषि पूंजीपतियों के हाथों में चली जाएगी और देश की जनता अनाज के लिए पूंजीपतियों पर आश्रित हो जाएंगे।
सीटू जिला सचिव प्रदीप विश्वास ने कहा कि अब समय आ गया है देश के किसान और मजदूरों को एक साथ मिलकर वर्तमान केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार संघर्ष करते हुए एक साथ मैदान में उतर कर देश को बचाना होगा। मौके पर राकेश कुमार, अंचल सचिव विनय महतो, शंकर प्रजापति, भोला स्वर्णकार, अजय कुमार, नरेश यादव, शंकर यादव, सुगन यादव, गौतम पासवान, राजकुमार मल्लाह, केसु कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
406 total views, 1 views today