विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियांं (Gomian) के विभिन्न होटलों में अवैद्ध शराब के खिलाफ बेरमो एसडीओ (Bermo SDO) एवं आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सौरभ तिवारी (Incepector Sourabh tiwari) नेेेे संयुक्त कार्रवाई की। प्रशासन व् आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैद्ध धंधेबाज सकते में हैं।
जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को बेरमो एसडीओ अनंत कुमार, गोमियां पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार एवं आबकारी विभाग के अधिकारी अपने दल बल के साथ गोमियां बैंक मोड में शराब संबंधी कई शिकायतें मिलने के बाद देर शाम लगभग 8 बजे कड़ी कार्रवाई करते हुए कई होटलों में छापेमारी की। छापामारी के दौरान विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जो अवैध रूप से अपने होटल में शराब बेचते थे।
इस संबंध में बेरमो एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि एक्साइज से संबंधित दुकानों में कई तरह की कमियां पाई गई। जिसे दूर करने को कहा गया। ग्राहकों को बिल देने एवं दुकान के बाहर बैनर और रेट चार्ट भी लगाने को कहा गया।
357 total views, 1 views today