प्रहरी संवाददाता/बोकारो। लोकहित अधिकार पार्टी के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह श्रीशिव स्वास्थ एवं शिक्षा सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बोकारो थर्मल रहिवासी जोधन नायक ने अपने प्रिय मित्र मजदूर नेता गणेश राम, एवं सरजू रजक के साथ जमकर होली का आनंद उठाया।
इसे लेकर 16 मार्च को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जोधन नायक ने मिडिया को बताया कि होली रंगों का पर्व आपसी भाईचारगी, प्रेम और सौहार्द का पर्व है। उन्होंने बताया कि होली पूरे बेरमो अनुमंडल के आस पास के क्षेत्रो में बीते 15 मार्च को हर्षोल्लास एवं आपसी भाईचारे के साथ मनायी गई। बताया कि बीते 13 मार्च की रात्रि होलिका दहन के पश्चात, दूसरे दिन 14 मार्च को दोपहर तक पूर्णिमा मुहूर्त रहने से दोपहर बाद से ही कई क्षेत्रों मे रहिवासी होली खेलना शुरु कर दिया। जिससे इस त्योहार में सभी वर्गों के रहिवासी, सब भेद-भाव भुलाकर एक दूसरे से गले मिले और होली की बधाईयां दे रहे थे।
इस मौके पर गली-मुहल्लों में नवयुवकों और बच्चों की टोली होली और लोक गीतों की धुनों पर थिरकते हुए एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व का आनंद उठाते देखे जा रहे थे। इसी क्रम में बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल के फ़ास्ट फूड मार्केट बोकारो थर्मल समिति के द्वारा मस्ती से होली खेली गई। यहां बच्चों व युवकों ने कपड़ा फाड़ होली खेला।
साथ ही डीजे के साथ पंचायत के विभिन्न गली, टोलों, चौक, चौराहे पर होली की रसभरी गीतों की धुन पर सभी जमकर थिरके और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की खुशियां बांटी। महिलाएं व युवतियां भी होली खेलने मे पीछे नही रहीं। घर के आंगन मे एक दूसरे को रंगो व अबीर से सराबोर किया। बता दें कि, विभिन्न पंचायतों मे 15 मार्च को भी बुढ़वा होली खेली गई। इस वर्ष 14 मार्च को ही होली मनाया गया। इन दो दिनों की होली में काफी खुशी और उत्साह देखने को मिली। दूसरे दिन 15 मार्च को भी रहिवासी यहां जमकर होली का आनंद उठाया।
35 total views, 35 views today