पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। पंचायती राज एवं सामाजिक संस्था एस्पायर के सहयोग से 28 दिसंबर को क्योंझर जिला के हद में जोड़ा प्रखंड को बाल श्रम मुक्त प्रखंड घोषित किया गया है।
इस संदर्भ में सामाजिक संस्था एस्पायर द्वारा जोड़ा वेस्ट ऑडिटोरियम में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री तुलसी मुंडा (तुलसी आपा) शामिल हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि तुलसी आपा ने कहा कि जोड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से कुल 3512 बाल श्रमिकों को सामाजिक संस्था एस्पायर के कार्यकर्ताओं और स्थानीय सरपंच के सहयोग से सुधार गृह भेजा गया है।
उन्हें भविष्य में सुधार के लिए शिक्षित किया गया है। जबकि जोड़ा ब्लॉक के प्रमुख कवींद्र नाइक, जोड़ा महिला कॉलेज की प्रिंसिपल मदुला मोहंती, जिला पार्षद शशिकांत खिल्लर, दंम्बरुधर कुदादा, टाटा फाउंडेशन के प्रमुख रवीन्द्र कुमार, जोड़ा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर अधिकारी अखेरमोहन हांसदा, बाल संरक्षण अधिकारी सुकांति पान, शहरी बाल संरक्षण अधिकारी मानसी बेहरा, जीपीओ कान्हू चरण माझी, डब्ल्यूई निरंजन उहिदार, चंपुआ विधायक प्रतिनिधि बाबूलाल साहू, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता दमयंती सामल प्रमुख प्रतिभागियों के रूप में देखे गए।
उक्त कार्यक्रम में जोड़ा प्रखंड के सभी सरपंच, समित सव्या, विद्यालय प्रबंधन समिति, बाल संरक्षण केंद्र के सदस्य एवं महिलाएं उपस्थित थीं। इस अवसर पर कार्यक्रम में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता योजना का पालन करते हुए सामाजिक संस्था एस्पायर ने पारंपरिक वस्तुओं के साथ-साथ विभिन्न शैक्षणिक सामग्रियों के स्टॉल लगाए।
जिसे देख रहिवासियों का मन मोह लिया। जोड़ा क्षेत्र के कामकाजी मीडिया प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होने आम जनता से बाल श्रम और बाल विवाह जैसी अमानवीय प्रथाओं से दूर रहने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन टी. एस्पायर आईसीडीएस की सह निदेशक रश्मिरेखा बेहरा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन ब्लॉक समन्वयक रमेश ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तापस बारिक, विजय नायक, उत्तम नायक एवं सामाजिक संस्था के अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
256 total views, 1 views today