प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। मुख्यमंत्री (CM) आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) का समापन बीते 10 दिसंबर को बिष्णुगढ़ उच्च विद्यालय मैदान में हो गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की धर्मपत्नी ललिता देवी ने फुटबॉल को किक मारकर समापन मैच का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट में पेनल्टी शुटआउट से जोबर टीम ने जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया।
बता दें कि फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मडमो बनाम जोबर के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमें बराबरी पर रही। अंत में पेनाल्टी सूट आउट में मैच का फैसला किया गया। जिसमें जोबर की टीम ने 3-1 से टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ललिता देवी ने कहा कि आप लोग जिस तरीके से प्रखंड स्तर में खेल का प्रदर्शन किए हैं, प्रयास करें कि जिला स्तर में भी इसी तरह का प्रदर्शन कर जिला में भी चैंपियन बने।
वहीं मध्य जिला परिषद सदस्य यशोदा देवी ने कहा कि खेल से जहां मनोरंजन मिलता है, वहां खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। लोगों को आज के दौर में पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भाग लेना भी जरूरी है।
इस मौके में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तरुण कुमार, जोबर पंचायत के मुखिया मुनीलाल महतो, झामुमो नेता सुनील अकेला, पूर्व जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा अंजू देवी, विधायक प्रतिनिधि रीना वर्मण, भाजपा पश्चिमी मंडल कोषाध्यक्ष हिरामन महतो, भाजयुमो पूर्वी युवा मोर्चा महामंत्री तुलसी सिंह रजनी, आदि।
कार्यक्रम प्रबंधक कुणाल कुमार, राजु रवानी, राजेश विद्यार्थी, पोखलाल महतो, उदय महतो, बंधन महतो, आजसू प्रखंड अध्य्क्ष अजय मंडल, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक कुणाल कुमार, राजु रवानी, राजेश विद्यार्थी, टहल महतो, दिनेश कुमार मंडल इत्यादी सैकडो रहिवासी उपस्थित थे।
225 total views, 1 views today