एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। जनता मजदूर संघ बीएंडके के बैनर तले पूर्व महाप्रबंधक एम के राव को सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।
यूनियन के क्षेत्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह के कुरपनिया स्थित आवास पर आयोजित विदाई समारोह से राव भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर राव ने कहा कि सीसीएल बीएंडके क्षेत्र में जेएमएस सदस्यों की संख्या सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि टीनू बाबू के नेतृत्व में जेएमएस और आगे बढ़ेगा। उन्होंने जेएमएस द्वारा दिए गए सकारात्मक सहयोग की सराहना की।
राव ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सेवानिवृत होने पर उनको इस तरह शानदार समारोह आयोजित कर सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे प्रबंधन को जेएमएस से सकारात्मक सहयोग मिलता रहेगा। ज्ञातव्य हो कि समारोह मे जेएमएस प्रतिनिधि और सदस्य गण काफी संख्या मे उपस्थित थे। सर्वप्रथम टीनू बाबू के पिता रामचंद्र सिंह ने राव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
राव ने भी रामचंद्र सिंह और उनकी धर्मपत्नी को शॉल ओढ़ाकर, बुके देकर सम्मानित किया और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जेएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार व क्षेत्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह की टीम ने राव को बुके, शॉल, कंबल और मोमेंटो (भगवान बिरसा की प्रतिमा) देकर सम्मानित किया।
मौके पर टीनू सिंह ने राव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जीएम को समारोह आयोजित कर सम्मान देने की परंपरा उनके दादा स्वर्गीय रामाधार सिंह उर्फ मालिक बाबू के कार्यकाल से ही रहा है। उन्होंने कहा कि राव हर समय कंपनी हित मे सोंचते और करते थे।
विदाई समारोह का संचालन मोहम्मद खुर्शीद अख्तर ने किया।
इस अवसर पर एसओ माइनिंग के डी प्रसाद, पीओ मनोज सिंह व अरविंद शर्मा, एसओपी राजीब कुमार, एसओ पीएंडपी शंभू नाथ झा, एएफएम जी चौबे, एरिया सेफ्टी ऑफिसर कुमार सौरभ सहित यूनियन प्रतिनिधि टीनू सिंह, राहुल कुमार, विकास सिंह, धीरज पांडेय, ओम शंकर सिंह, शंकर नायक, राजेश नायक, गोपाल मंडल, संतोष कुमार, प्रताप सिंह, मोहम्मद कुर्बान, विनोद कुमार, रामलाल हजाम, शिवू डे, अर्जुन सिंह, शेखर सिंह, चिंताराम, पुष्पांजलि तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
184 total views, 1 views today