रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो एयरपोर्ट को धनबाद स्थानांतरित करने के कथित प्रयासों को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) बोकारो महानगर समिति ने 22 मई को धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बिरसा चौक पर सांसद का पुतला दहन किया।
इस मौके पर झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सांसद महतो पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि वे जानबूझकर बोकारो की जनता को हवाई सेवा से वंचित रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद महतो बोकारो के विकास में लगातार रोड़ा अटका रहे हैं और उनकी मंशा बोकारो को पिछड़ा बनाए रखने की है।
झामुमो नेता यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सांसद अपनी बोकारो-विरोधी गतिविधियों से बाज नहीं आते हैं, तो झामुमो चरणबद्ध और जोरदार आंदोलन करने को मजबूर होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि झामुमो बोकारो एयरपोर्ट को किसी भी कीमत पर धनबाद नहीं जाने देगा। उन्होंने कहा कि बोकारो की जनता वर्षों से हवाई सेवा की प्रतीक्षा कर रही है। जिससे रोजगार, व्यापार और पर्यटन को नया आयाम मिलेगा, लेकिन दुर्भाग्यवश सांसद का रुख जनविरोधी रहा है।
पुतला दहन कार्यक्रम में संजय केजरीवाल, मुक्तेश्वर महतो, नैयर जमाल, मिथुन मंडल, मदन कुमार महतो, प्रमोद तापड़िया, भागीरथ शर्मा, रामदयाल सिंह, चंदू सिंह मुंडा, मटुकलाल किस्कू समेत दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
38 total views, 38 views today