एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) बीएंडके करगली स्थित ऑफिसर्स क्लब में 15 जनवरी को क्षेत्रीय प्रबंधन और झामुमो फुसरो नगर इकाई के 15 सूत्री मांगों को लेकर बैठक हुई।
इसमें क्षेत्र के जीएम एम के राव (GM K Rao), एसओपी राजीव कुमार, एरिया लैंड एंड रिवेन्यू प्रबंधक बी के ठाकुर, एसओ ईएंडएम सुजय चटर्जी, एसओसी आर के प्रधान, झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिला सचिव जयनारायण महतो, भोलू खान, मदन महतो आदि शामिल हुए।
इसमें सीसीएल प्रबंधन के समक्ष झामुमो (JMM) फुसरो नगर इकाई द्वारा दिये गए 15 सूत्री मागों को रखा गया, जिसमें सभी बिंदुओं पर सकारात्मक वार्ता हुई। जीएम एमके राव ने कहा कि सीसीएल जहां काम कर रहा है और जिस भूमि को प्रबंधन अधिग्रहण की है।
विस्थापतों के प्रभावित परिवार को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी। जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन रैयतों को नौकरी व प्रभावितों को रोजगार उपलब्ध करायें। सीएसआर के फंड की उपयोगिता के निर्णय में झामुमो प्रतिनिधि को शामिल किया जाए।
लोकल सेल (Local cell) में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध कराया जाए।आउटसोर्सिंग के कार्य तथा परियोजना के कार्य में रोजगार उपलब्ध कराया जाय तथा उक्त दोनों काम में ग्रामीणों को शत प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराए।
उन्होंने कहा कि प्रबंधन विस्थापितो को अधिकार से वंचित कर कोयला उत्पादन करना चाह रही है, जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विस्थापितों द्वारा सीसीएल प्रबंधन को जो जमीन दिया गया है उसका नियोजना, मुआवजा व पुर्नवास नहीं दिया गया है।
सीसीएल प्रबंधन विस्थापितों के जमीन को खोखला कर कोयला निकालने का काम कर रही है। विस्थापितों के हक व अधिकार के लिए प्रबंधन उदासीन है। कहा कि वर्षो से विस्थापित राष्ट्रहित में अपनी जमीन देकर अधिकार के लिए दर-दर भटकने को विवश हैं। बालू बंकर सिंगारबेड़ा से बंद रिजेक्ट कोल को चालू किया जाए।
वार्ता के बाद झामुमो ने 16 जनवरी से होने वाले चक्काजाम आंदोलन को वापस ले लिया। मौके पर जिला सचिव जय नारायण महतो, आभास चंद्र गांगुली, मोहन प्रसाद महतो, संतोष महतो, अनिल कुमार, दिलीप कुमार मुर्मू, ललन सोनी आदि उपस्थित थे।
307 total views, 1 views today