सिंहभूम से जोबा मांझी की जीत पर गुवा क्षेत्र के झामुमो कार्यकर्ताओं में जोश

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। सिंहभूम से इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो उम्मीदवार जोबा मांझी की जीत पर पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा में झामुमो कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश दिखा। झामुमो कार्यकर्ताओं ने जगह जगह जुलूस निकालकर जमकर आतिशबाजी की तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।

जानकारी के अनुसार सिंहभूम से झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी जोबा मांझी द्वारा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सह पूर्व सांसद गीता कोड़ा को लगभग एक लाख वोट से हराने के बाद गुवा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष एवं खुशी देखी जा रही है।

गुवा के वरीय झामुमों नेता मो. तबारक खान की अध्यक्षता में क्षेत्र में विशेष तौर से विजेता रैली निकाल कर मतदाताओं को बधाई दी गई। शानदार आतिशबाजी के साथ गुवा एवं आसपास के क्षेत्र के रहिवासियों तथा मतदाताओं को झूमते हुए देखा गया।

इस अवसर पर मतदाताओं को उनके पक्ष में वोट देने के लिए साधुवाद देते हुए झामुमो के वरीय नेता तबारक ने कहा कि मतदाताओं ने पश्चिम सिहभूम क्षेत्र में झामुमो की प्रतिष्ठा को बचा लिया एवं शानदार ढंग से उम्मीद व दिल से अपने पसंद के अनुसार अपना सांसद जोबा मांझी को चुना है।

वरीय झामुमो नेता ने झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को तहे दिल से मुबारकबाद दी। साथ हीं कहा कि जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर विभिन्न स्थानों में जाकर जोबा मांझी के पक्ष में जमकर प्रचार एवं प्रसार किया। यह जीत उसी का परिणाम है। खान ने क्षेत्र के बड़ाजामदा, गांगदा, पेचा, दुईया के साथ-साथ क्षेत्र के हर मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

दूसरी ओर वरीय नेता जगत मांझी ने भी मतदाताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि सिंहभूम संसदीय सीट पर 13 मई को हुये मतदान के परिणाम स्वरूप सारंडा, कोल्हान एवं पोड़ाहाट जंगल एवं ग्रामीण क्षेत्रों के वोटरों को झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी की जीत उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि चुनाव में इस बार वोटरों में झामुमो के प्रति गजब का उत्साह था।

बहरहाल अगर देखा जाए तो पश्चिम सिंहभूम में आदिवासियों की संख्या अत्यधिक है। परिणाम स्वरूप क्षेत्र के आदिवासी सिर्फ झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के निशान, सिर्फ तीर धनुष को पहचान कर वोट दिए है। क्षेत्र के प्रतिनिधि सह वरीय नेता मांझी के अनुसार मतदाताओं ने अपने स्वेच्छा के अनुसार अपने प्रत्याशी को चुना है।

 86 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *