एस. पी. सक्सेना/गिरिडीह (झारखंड)। आसन्न डुमरी विधानसभा उपचुनाव में पंचायत क्षेत्र में झामुमो उम्मीदवार द्वारा जुलूस व् जनसंपर्क को लेकर निर्धारित समय पर नहीं पहुंचने से पंचायत क्षेत्र के कार्यकर्ता प्रत्याशी के प्रति खासे नाराज दिखे। झामुमो कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे झामुमो प्रत्याशी के परिजन पर अपनी भड़ास निकाली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 सितंबर को गिरिडीह जिला के हद में डुमरी प्रखंड के टुंगरी पंचायत में विधानसभा उप चुनाव में झामुमो उम्मीदवार सह राज्य के मंत्री बेबी देवी द्वारा अपने समर्थकों के साथ जुलूस में शामिल होकर जनसंपर्क के माध्यम से वोट की अपील करने का कार्यक्रम निर्धारित था। बताया जाता है कि उक्त कार्यक्रम सुबह दस बजे निर्धारित किया गया था।
निर्धारित समय पर सैकड़ो की संख्या में पंचायत तथा उसके आसपास के क्षेत्र के झामुमो कार्यकर्त्ता उपस्थित होकर अपने उत्साह प्रदर्शित कर रहे थे। काफी बिलंब के कारण लगभग 3:30 बजे तक प्रत्याशी के नहीं पहुंचने के कारण कार्यकर्ताओं का उत्साह गुस्से में परिवर्तित हो गया।
इस संबंध में यहां कई उपस्थित झामुमो कार्यकर्ताओं ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि बेबी देवी के द्वारा बिलंब के कारण साढ़े तीन बजे स्थानीय झामुमो पदाधिकारी द्वारा जल्द ही मंत्री के पहुंचने के आश्वासन सुनकर सभी आक्रोशित हो गये तथा झामुमो पदाधिकारी को कार्यकर्ताओं का कोपभाजन बनना पड़ा। उक्त कार्यकर्त्ता ने बताया कि संध्या चार बजे उम्मीदवार के पहुंचने के बाद टुंगरी पंचायत क्षेत्र में केवल जुलूस निकाला गया।
ऐसे में झामुमो नेतृत्व को इस दिशा में ध्यान देने की आवश्यकता है, अन्यथा इससे चुनाव में हानि होने की संभावना को बल मिलता है, क्योंकि कार्यकर्त्ता हीं किसी भी दल अथवा समूह को बल प्रदान करता है।
154 total views, 1 views today