एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला उपाध्यक्ष शमशुल हक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बीते 5 जुलाई को सीसीएल के सीएमडी से मिला।
उक्त जानकारी देते हुए 6 जुलाई को झामुमो नेता शमशुल हक ने बताया कि रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय में सीएमडी नीलेन्दु कुमार सिंह से भेंट में उन्होंने विभिन्न ज्वलंत समस्या समाधान का आग्रह किया।
जिसमें जर्जर सीसीएल कर्मियों के आवासो की मरम्मति, समयबद्ध नालियों तथा गार्बेज की सफाई, कामगारों को पदोन्नति, संडे ड्यूटी चालू करने, कोयला, लोहा चोरी पर रोक लगाने, बंद सीपीपी के कामगारों को रोजगार मुहैया कराने तथा कथारा क्षेत्र के जारंगडीह स्थित टाटा ब्लॉक व् ढोरी माता तीर्थालय की शिफ्टिंग कर कोलियरी का विस्तार करने की मांग की। हक ने बताया कि सीएमडी सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को उपरोक्त बातों पर ध्यान देकर सुधार का आश्वासन दिया।
165 total views, 1 views today