एस. पी. सक्सेना/ बोकारो। झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कमिटी के निर्देश पर झामुमो बोकारो जिला अल्पसंख्यक मोर्चा बोकारो जिला अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष शमशुल हक द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें अबतक 300 से अधिक सदस्य बनाया गया।
उक्त जानकारी देते हुए झामुमो नेता शमशुल हक ने 16 फरवरी को बताया कि उनके द्वारा झामुमो केंद्रीय कमिटी के निर्देश पर बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के अल्पसंख्यक गांव असनापानी सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें 300 से अधिक रहिवासियों को झामुमो की सदस्यता दिलायी गयी।
हक ने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान उनके द्वारा ग्रामीण रहिवासियों को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी की जानकारी दी गयी। जिसमें महिला सम्मान योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, दीदी बाड़ी, मईयां सम्मान योजना आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान चलाने के पीछे पार्टी का मुख्य मकसद राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से गरीब, गुरबा, दलित, पिछड़ो, आदिवासी, मुलवासी, जरूरतमंद कोई वंचित न रहे।
मौके पर झामुमो नेता हक के साथ नूरजहाँ खातून, पेरून खातून, शौकत शाह, सम्मा जहाँ, सहीना खातून, अनवर शाह, आसमीन खातून, रौनक जहां, नसीर शाह, रबीना खातून, हसीना खातून, सबीला खातून सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।
53 total views, 1 views today