सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा क्षेत्र के झामुमो के वरीय नेता मो. तबारक खान ने 6 जून को सिंहभूम से नवनिर्वाचित सांसद से भेंट की।
जानकारी के अनुसार खान की अध्यक्षता में सिंहभूम के नवनिर्वाचित सांसद जोबा मांजी से मिल कर उन्हे जीत की बधाई दी।
इस अवसर पर सांसद जोबा मांझी ने उन्हें कहा कि यह आम जनता की जीत का परिणाम है कि उन्हे सांसद बनने का मौका मिला है। उन्होने कहा कि पश्चिम सिंहभूम के हर समस्याओं को प्रमुखता पूर्वक हल किया जाएगा। मौके पर कपिलेश्वर दोंगों, सुभाष दास व अन्य कई शामिल थे।
273 total views, 1 views today