एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली गेट स्थित झामुमो कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी।
इस अवसर पर झामुमो फुसरो नगर कमिटि के तत्वाधान मे करगली गेट स्थित आदमकद प्रतिमा और झामुमो कार्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर झामुमो नेता भोलू खान और दीपक महतो ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों ने भारतवर्ष ही नहीं, अपितु संपूर्ण विश्व को शांति का मार्ग दिखाया है।
उन्होंने विभिन्न आंदोलनों का नेतृत्व करते हुए स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त किया। उनके सत्य व अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके जय जवान-जय किसान के उद्घोष ने पूरे राष्ट्र में ऊर्जा व उत्साह का संचार किया था।
देश को एक नई दिशा में ले जाने का श्रेय शास्त्री जी को जाता है। मौके पर महेंद्र महतो, टीकू महतो, रामावतार सिंह, मोहसिन रजा, राजेश सुपन, छोटू राम, रवि कुमार, एनर्जेटिक रोहित, दीपक गुप्ता, कुंती देवी, बसंती देवी, जग्गू, बबलू सावन आदि मौजूद थे।
130 total views, 1 views today